दिल्ली

हैदराबाद में बम धमाकों के बाद राजधानी में हाई अलर्ट

हैदराबाद में बम धमाकों के बाद राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

राजधानी के प्रमुख भीड़-भाड़ वाले बाजारों समेत रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, धार्मिक केन्द्रों, एयरपोर्ट, मॉल्स, महत्वपूर्ण व्यक्तियों के निवास स्थलों के अलावा दिल्ली के सभी बार्डरों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बृहस्पतिवार देर शाम को पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.

उन्होंने राजधानी के प्रमुख चौराहों पर बैरिकेड लगाकर वाहन तथा उसमें सवार लोगों की गहन जांच किये जाने के आदेश दिये. साथ ही उन्होंने सभी जिला पुलिस उपायुक्तों को देर रात तक इलाके की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने को कहा है.

सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को हैदराबाद में बम धमाकों की जानकारी मिलने के बाद  दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने आपातकालीन बैठक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ की. उन्होंने राजधानी की सुरक्षा चाक-चौबंद किये जाने का आदेश दिया.

नीरज कुमार ने राजधानी के सभी प्रमुख बाजार लाजपतनगर, पहाड़गंज, करोलबाग, सदरबाजार, राजौरी गार्डन, प्रीत विहार, कालकाजी, नेहरू प्लेस, कनॉट प्लेस, महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आवास स्थलों तुगलक रोड, मंदिर मार्ग, चाणक्यपुरी , तिलक मार्ग व संसद मार्ग इलाके में विशेष चौकसी बरतने को कहा है.

रेलवे स्टेशनों, बस अड्डो, मेटो स्टेशनों, मॉल्स, सिनेमा घर, धार्मिक केन्द्रों तथा दिल्ली के बार्डर पर सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी में भी लगातार आतंकी खतरा मंडरा रहा है, इस वजह से यहां की सुरक्षा पहले से चुस्त-दुरुस्त की गई है. खासकर संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिये जाने के बाद से दिल्ली पुलिस अलर्ट है

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button