दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ धरने की वजह से बंद नोएडा से फरीदाबाद और जैतपुर जाने का रास्ता दो महीने बाद खुल जाने की खबरे आ रही है। ओखला और सुपर नोवा का रास्ता कुछ देर के लिए खोल दिया गया था । पुलिस ने शुक्रवार सुबह इस रास्ते से बैरिकेडिंग हटा दी थी जिसको फिर से बंद कर दिया गया है
ध्यान रहे कि कालिंदीकुंज का रास्ता अब भी बंद है। प्रदर्शनकारियों ने अपनी तरफ से कोई ढील नहीं दी है। पुलिस ने ओखला पक्षी विहार के पास जो बैरेकेडिंग की थी, सिर्फ उसे हटाई गई थी । सिर्फ दोपहिया वाहन ही जा पा रहे है
दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ 13 दिसंबर से ही प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन की वजह से नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाला यह रास्ता बंद था।लोगों को इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा था। फरीदाबाद जाने के लिए लोगों को डीएनडी के जरिए आश्रम होते हुए कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा था।
कोर्ट ने शाहीन बाग़ बाग़ में भेजे हैं वार्ताकार
कोर्ट ने भी शाहीन बाग़ के लोगो से बात करने के लिए वार्ता कार भेजे है अभी तक २ दिन चली बात का कोई हल नहीं निकला है आज फिर १ राउंड बात होनी है जिसके बाद सोमवार को वार्ताकारो को कोर्ट में स्थिति बताई जायेगी