main news
चुनाव से 2 दिन पहले मुख्यमंत्री को धमकी, ट्वीट्स में लिखा कि योगी आदित्यनाथ सूरज नहीं देख पाएंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है I ट्विटर पर लेडी डॉन नाम के एक ट्विटर हैंडल पर योगी की हत्या करने की धमकी मिली हैI इस प्रकरण मे हापुड़ जिला पुलिस ने इस मामले में एफ आई आर दर्ज की है I

धम्की मे लिखा गया कि ओवैसी तो एक मोहरा है असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ हैं. भाजपा की सभी गाड़ियों पर आरडीएक्स से हमला होगा. यूपी पुलिस को टैग करते हुए आगे लिखा गया है कि अपनी टीम लगाओ दिल्ली मत देखो उसमे लिखा है की योगी आदित्यनाथ सूरज नहीं देख पाएंगे I उत्तर प्रदेश की मेरठ निवासी सीमा सिंह मानव बम बनकर आ रही है जो मुख्यमंत्री योगी का संहार करेगी
