ब्रांड प्रमोशन : शहीदी दिवस पर आज नोएडा 7x वेल फेयर टीम व ग्लोबल फ़ाउंडेशन की और से सेक्टर 119के कम्युनिटी सेंटर में रक्त दान का आयोजन किया गया है संस्था ने बताया कि विगत 1 वर्ष में जिस तरीके से कोरोना ने पैर पसार के अपना कहर सारे विश्वपटल पे मचाया हुआ है,वही भारत मे हर दिन जरूरतमंदों को रक्त की कमी ने लोगो की जान ले रखी है।
अभी कोरोना के कारण लगभग 30 लाख से ज्यादा रक्त यूनिट की कमी पाई गई है इसमें भी जब हम अपने शहीदों का 90 वा शहादत दिवश मना रहे है ।
ऐसे में उनके रक्तबालिदान से प्रेरणा लेते हुए हम सबसे निवेदन है की रक्तदान शिविर में रक्तदान कर ज़रूरतमंदो की मदद में सहयोग करे।
तारीख़ – 23 मार्च 2021
स्थान – कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 119, नोयड़ा