main newsउत्तर प्रदेशभारत

लग्जरी गाड़ियों की खरीद पर घिरे अ‌खिलेश यादव

akhilesh-yadav-53a45d1dc6da6_exlstबसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जनहित और विकास के पैसे को लग्जरी गाड़ियों की खरीद पर खर्च करने का आरोप लगाया है।

मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से ही बदहाल है और ऊपर से राज्य सरकार प्रदेश के विकास के बजाय ऐशोआराम के लिए जनता का पैसा बर्बाद कर रही है।

मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा के शासनकाल में आपराधिक लोग बेखौफ हत्याएं कर रहे हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराध सामने आ रहे है।

बसपा ने मांग की कि हाथरस में दलित महिला के साथ बलात्कार के मामले में त्वरित कार्रवाई हो और� दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए मुरादाबाद जिले के कांठ क्षेत्र में मंदिर पर लगे लाउडस्पीकर को उतारने के विवाद के बारे में पूछने पर मायावती ने सपा और भाजपा दोनों को दोषी ठहराया है।बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आई है, भाजपा ने उत्तर प्रदेश में आक्रामक होकर कानून को अपने हाथों में ले लिया है। भाजपा के इरादे ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब भाजपा की केंद्र में सरकार नहीं बनी थी तो तब वे उनकी प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की उनकी मांग का समर्थन करते थे।

मायावती ने कहा कि भाजपा तब कहती थी कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने की वजह से प्रदेश में राष्ट्रपति शासन नहीं लग पा रहा।

मायावती ने भाजपा से सवाल पूछा कि अब केंद्र में उनकी पूर्ण बहुमत वाली सरकार है तो वे क्यों नहीं यूपी में राष्ट्रपति शासन लागू करवा पा रहे हैं।उत्तर प्रदेश में राज्य महिला आयोग के बजट आवंटन घटने पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने नाराजगी जताई है।

आरटीआई के एक जवाब से यह उजागर हुआ है कि राज्य सरकार महिला आयोग के बजट में लगातार कटौती कर रही है। शर्मा ने कहा है कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की वारदात बढ़ने के बावजूद महिला आयोग के लिए सरकार के पास पर्याप्त रकम नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री के लिए दो मर्सिडीज और दो लैंड क्रूजर खरीदने के लिए धन है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर सरकार का रवैया हमेशा ढीला रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार का महिलाओं की दुर्दशा को लेकर रवैया संवेदनहीन है। अपराध बढ़ने के बावजूद आयोग को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है। ममता शर्मा ने कहा कि वे राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इस संदर्भ में चिट्ठी लिखेंगी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button