बॉस खुश रहे और आपको प्रमोट करे, और इससे ज्यादा क्या चाहिए। नौकरी करने वाले हर शख्स की खुशहाली उसके प्रमोशन में छिपी होती है और अगर आप इन दिनों अपने बॉस का वाकई दिल जीतना चाहते हैं तो इसका एक आसान और प्रभावी उपाय जरूर जान लें।
डेबेनहम्स क्लोदिंग लाइन के एक शोध की मानें तो करीब 68 प्रतिशत मैनेजर का मानना है कि जो लोग ऑफिस में अपना ड्रेसिंग सेन्स कायम रखते हैं वे बॉस को कम प्रभावित करते हैं जबकि जो लोग बॉस से मिलता-जुलता ड्रेसिंग सेन्स रखते हैं वे बॉस को पहले लुक में अधिक प्रभावित करते हैं।
इस शोध की मानें तो बॉस से मिलती-जुलती जुलती आपकी पोशाक, ब्रांड, रंग या प्रिंट्स का चयन बॉस से आपका बॉन्ड मजबूत करने में काफी मददगार हो सकती हैं। �
इसके पीछे क्या वजह हो सकती है, इस बारे में ‘विनिंग जॉब इंटरव्यूज़’ के लेखक पॉल पॉवर्स का मानना है कि इसे आप ‘क्लोनल एफेक्ट’ भी कह सकते हैं। उन्होंने मेन्सहेल्थ को इस बारे में बताया, ”जब आपका सीनियर आपके और उसके बीच कुछ समानता जैसे एक जैसा ब्रांड या एक तरह के प्रिंट देखता है तो कहीं न कहीं वह आपसे जुड़ाव महसूस करता है। ऐसा जुड़ाव प्रोफेशनल तौर पर आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।”
हालांकि इस बारे में एनबीसी के फैशन संवाददाता लॉयड बोस्टन का मानना है कि बॉस की नकल करने के साथ-साथ अपनी ड्रेसिंग सेन्स भी जरूरी है। इससे यह संदेश जाता है कि आप अपनी भी सोच रखते हैं और दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम हैं।