जानी-मानी टेलीविजन पर्सनालिटी और बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट शोनाली नागरानी शादी के बंधन में बंध गयी हैं।
शोनाली ने फोटोग्राफर और सिनेमाटोग्राफर शिराज़ भट्टाचार्य से शादी कर ली है।यह शादी केरल के एक स्पा डेस्टिनेशन पर संपन्न हुई जो कोच्चि से एक घंटे की दूरी पर स्थित है।
इस शादी में शोनाली और शिराज़ के परिवार और दोस्तों को मिलाकर कुल 120 लोगों ने शिरकत की।नेहा धूपिया,मंदिरा बेदी,श्वेता साल्वे,श्रेया सरन,अनुष्का मनचंदा इस शादी के जश्न में झूमते-नाचते नजर आये।