main newsकारोबारटेक्नोलॉजी

ब्लैकबेरी ने लॉन्च किया महंगा ‘क्लासिक’ स्मार्टफोन

बिजनस फोन्स बनाने वाली कम्पनी ब्लैकबरी स्मार्टफोन्स के आने के बाद से दरकिनार होती दिख रही थी। लेकिन गुरुवार को एक इवेंट में उसने भारतीय बाजार में ब्लैकबरी क्लासिक स्मार्टफोन उतारा। यह फोन एक्सक्लूजिवली स्नैपडील पर ही मिलेगा।

लंबे वक्त से जिसका इंतजार था, ब्लैकबेरी ने वह क्लासिक स्मार्टफोन आखिरकार भारत में उतार दिया।

स्नैपडील और ब्लैकबरी इस फोन के लिए उन पहले 1000 कस्टमर्स को 4500 रुपये तक का बायबैक बोनस देंगे जो अपने बोल्ड स्मार्टफोन्स के बदले में क्लासिक खरीदेंगे। इसके साथ ही Yatra.com पर 10,000 रुपये तक के डिस्काउंट्स का भी ऑफर है।

क्लासिक ब्लैकबेरी के उन पर्मानेंट कस्टमर्स के लिए है जो इस कम्पनी के फिजिकल कीबोर्ड वाले डिवाइसेज के पुराने वर्जन, जैसे बोल्ड, ही यूज कर रहे हैं। इस फोन में अपनी परंपरा कायम रखते हुए ब्लैकबेरी ने मेन्यू, बैक और कॉल आंसर-रिजेक्ट कीज़ रखी हैं। इसके साथ एक स्क्वेयर शेप का टच डिस्प्ले भी है।

क्लासिक और पासपोर्ट स्मार्टफोन के जरिये ब्लैकबेरी वापस अपनी जड़ों की तरफ लौटता दिख रहा है। कम्पनी का पूरा फोकस फिजिकल कीबोर्ड्स की तरफ है जो मेसेज और ईमेल का ज्यादा यूज करने वालों के बीच काफी पसंद किया जाता है।

ब्लैकबरी क्लासिक में 3.5 इंच का स्क्वेयर डिस्प्ले है जिसका रेजल्यूशन 720×720 पिक्सल है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्लस प्रोसेसर है और 2 जीबी रैम है। इस पोन में 16 जीबी स्टोरेज है जो 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल है। इस फोन की यूएसपी इसका 35 की वाला बैकलिट कीबोर्ड है।

यह ब्लैकबेरी 10 OS के 10.3.1 वर्जन पर चलता है और इसमें ऐंड्रॉयड ऐप्स डाउनलोड करने के लिए ब्लैकबेरी वर्ल्ड के साथ-साथ ऐमज़ॉन ऐपस्टोर भी है।

क्लासिक में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा है जो 1080 पिक्सल तक की विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।

इसकी बैटरी 2515mAh की है। यह फोन 11.7 घंटों का टॉकटाइम व 14. दिन तक 3जी पर स्टैंडबाई टाइम ऑफर कर रहा है।

क्लासिक 3 जी, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी, 4जी (सिर्फ FDD-LTE) और जीपीएस को सपोर्ट करता है और इसमें एफ एम रेडियो भी है।

कीमत के मामले में ब्लैकबेरी ने लंबी छलांग मार दी है और इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ भारत में क्लासिक की कीमत 31,990 रुपये रखी है।

NCR Khabar Internet Desk

एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045 / 9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हमारे लेख/समाचार ऐसे ही आपको मिलते रहे इसके लिए अपने अखबार के बराबर मासिक/वार्षिक मूल्य हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है और उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button