जोधपुर।। नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किए गए आसाराम को सोमवार को जोधपुर कोर्ट ने 15 सितंबर के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया। इस बीच आसाराम के वकील ने उनकी जमानत के लिए अर्जी दायर की है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है।
पुलिस ने कोर्ट से आसाराम की एक दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को कोर्ट ने आसाराम को एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था और यह अवधि सोमवार को खत्म हो गई।
सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील ने मांग रखी कि जेल में आसाराम को मेडिकल सुविधाएं दी जाएं और उनका पूरा ध्यान रखा जाए। उनकी यह मांग मान ली गई।
सोमवार को पुलिस ने उनके सेवादार शिवा को भी अरेस्ट कर लिया। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इसके अलावा पीड़ित लड़की के छिंदवाड़ा स्थित हॉस्टल के वॉर्डन को अरेस्ट करने के लिए भी पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। पीड़ित लड़की ने एफआईआर में दोनों का जिक्र किया है।
शनिवार रात को राजस्थान पुलिस ने इंदौर जाकर पीड़ित लड़की से यौन शोषण के आरोप में आसाराम को अरेस्ट किया था।