इंदौर/जोधपुर।। यौन शोषण के आरोपी आसाराम को इंदौर आश्रम से गिरफ्तार करके जोधपुर लाने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आसाराम को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
अदालत में पुलिस ने बताया कि आसाराम पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं। पुलिस जांच के सिलसिले में आसाराम को मौका-ए-वारदात पर ले जाना चाहती है। पुलिस ने अदालत से अनुरोध किया था कि आसाराम को दो दिनों की पुलिस हिरासत में दिया जाए। अदालत ने पुलिस की दलील स्वीकार की, लेकिन दो दिन के बदले एक दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया।
इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट से आसाराम को सीधे पुलिस लाइन ले जाया गया। मगर, आसाराम पुलिस स्टेशन जाने में आनाकानी करते रहे। उनका कहना था कि हवालात जाने पर वह अपवित्र हो जाएंगे। करीब 20 मिनट तक पुलिस उन्हें समझाती रही। इसके बाद उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। आसाराम को इंदौर से सुबह फ्लाइट से पहले दिल्ली और फिर वहां से दूसरी फ्लाइट से दोपहर 12 बजे जोधपुर लाया गया।