देश भर में फूटे गुस्से और प्रदर्शन के बीच मुंबई पुलिस ने 22 साल की फोटो पत्रकार से हुए गैंगरेप मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
अपराध शाखा की दस टीमों समेत कुल 20 पुलिस दल शहर भर में तलाशी अभियान छेड़े हुए हैं।
पहले आरोपी चांद सतात शेख उर्फ मोहम्मद अब्दुल को शुक्रवार सवेरे गिरफ्तार किया गया था। दूसरा आरोपी विजय जाधव शनिवार सवेरे पकड़ा गया।
वह दक्षिण मुंबई में अपने घर के पास एक वीडियो पार्लर में छिपा बैठा था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सभी पांच आरोपियों के मोबाइल फोन रिकॉर्ड से पता चला है कि वे सभी गुरुवार शाम घटनास्थल पर मौजूद थे।
युवा फोटो पत्रकार को बाहरी और अंदरूनी चोट आई है और उसका इलाज मुंबई के जसलोक अस्पताल में जारी है। शुक्रवार से उसकी हालत में सुधार आया है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत स्थिर है।
युवती की ओर से ब्योरे के आधार पर मुंबई पुलिस ने शुक्रवार सवेरे पांच आरोपियों के स्केच जारी किए थे। गुरुवार शाम लोअर परेल में खाली पड़ी शक्ति मिल में युवती से गैंगरेप किया गया था, जहां वह अपने एक सहकर्मी के साथ पुरानी इमारतों की तस्वीरें खींचने गई थी।
मिल परिसर में आरोपियों ने कथित तौर पर युवती के सहकर्मी को बेल्ट से बांध दिया और उससे लगातार गैंगरेप किया। जब आरोपी घटनास्थल से फरार हुए, तो युवती बेहोश थी।
रात करीब आठ बजे जब युवती को होश आया, तो उसने अपनी सहकर्मी को खोलकर जसलोक अस्पताल ले गई, जो डॉक्टरों ने पुलिस को इतल्ला दी।