जोधपुर।। आसाराम बापू के खिलाफ रेप के आरोप की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ रेप का आरोप लगाने वाली लड़की का बयान पहली नजर में सही जान पड़ता है।
पुलिस के अनुसार, लड़की के बयान की हकीकत जानने के लिए गुरुवार को मनई गांव में आसाराम के आश्रम में उस स्थान का मुआयना किया गया, जहां लड़की के अनुसार उसका रेप किया गया। वहां के हालात लड़की के बयान से मेल खाते हैं।
पुलिस अब आसाराम से उनके अहमदाबाद के आश्रम में पूछताछ करने की योजना बना रही है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने भी अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मनई आश्रम का दौरा किया। उनका कहना है कि जल्द ही उनकी टीम आसाराम से पूछताछ करने जाएगी। उन्होंने कहा कि मनई गांव में जिस जमीन पर आश्रम बना है, उसके मालिक ने भी उस स्थान पर लड़की और उसके माता पिता की मौजूदगी की पुष्टि की है।
इस जमीन का मालिक रणजीत देवड़ा भी आसाराम का भक्त है। उसका यह बयान कि आसाराम 12 से 16 अगस्त के बीच आश्रम में मौजूद थे, आसाराम के प्रवक्ता द्वारा अहमदाबाद के मुख्य आश्रम में दिए बयान से मेल नहीं खाता है। इस प्रवक्ता ने कहा था कि आसाराम 15 अगस्त को मनई में मौजूद नहीं थे।