उत्तराखंड में आई दैवीय आपदा में गांव के गांव बह गए। केदारघाटी और अन्य जगहों पर 70 हजार से ज्यादा लोग अब भी फंसे हैं।
सेना और अन्य एजेंसियां राहत और बचाव अभियान में जुटी हैं, लेकिन जन-धन के भारी नुकसान के बीच फिलहाल हर कोशिश कम पड़ रही है।
इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक कितने लोगों की मौत हुई है, इसके बारे में पुष्टि करने को कोई तैयार नहीं, बस सभी अनुमानित संख्या ही बता रहे हैं। आईए जानते हैं, इस बारे में क्या कहते हैं नेता
हताहतों की संख्या हजारों में है।
-विजय बहुगुणा, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
(श्रीनगर में पत्रकारों के सामने फोन पर)
गंभीर प्राकृतिक हादसा है। कितनी जानें गई होंगी, इसका पता नहीं। लेकिन मंजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 5-6 हजार लोगों की मौत हुई होगी।
-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, हवाई दौरे के बाद
केदारनाथ की आपदा में कम से नौ-दस हजार लोग मारे गए हैं।
-रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
केदारघाटी की भीषण आपदा में 15-16 हजार लोग मारे गए हैं।
-केदारनाथ में फंसे अश्विनी कुमार चौबे, पूर्व मंत्री बिहार
रामबाड़ा में ही तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
प्रत्यक्षदर्शी और रामबाड़ा से बचाकर लाई गई दिल्ली के पुष्पविहार की निवासी शकुंतला।