भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के संसदीय बोर्ड सहित महत्वपूर्ण पदों से इस्तीफे के बाद अब खुद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें मनाने के लिए आगे आए हैं।
नरेंद मोदी ने फोन पर लालकृष्ण आडवाणी से इस्तीफा वापस लेने का निवेदन किया है।
मोदी ने ट्वीट किया है, ‘आडवाणी जी से फोन पर विस्तार से बात हुई, उनसे निर्णय बदलने के लिये मैंने आग्रह किया| मुझे आशा है कि वो लाखों कार्यकर्ताओं को निराश नहीं करेंगे।’
गौरतलब है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नरेंद्र मोदी को चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने से कथित रूप से नाराज लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है