श्रीनिवासन का भविष्‍य 24 घंटे में तय होगा!

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का जाना लगभग तय हो गया है।

बोर्ड सदस्यों के श्रीनिवासन के खिलाफ खुलकर बगावत करने के बाद डीडीसीए के अध्यक्ष अरुण जेटली ने कहा है कि 24 घंटे का समय दिया जाए उसके बाद सारी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।

शुक्रवार को पहले कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और उसके बाद सचिव संजय जगदाले ने श्रीनिवासन के अड़ियल रवैये के खिलाफ अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

जगदाले ने अपने आपको को बोर्ड की ओर से स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच को गठित की गई तीन सदस्यीय कमेटी से भी अलग कर लिया है।

पांच उपाध्यक्षों का इस्तीफा देना तय
यही नहीं बोर्ड में पांच क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच उपाध्यक्षों का भी इस्तीफा देना तय माना जा रहा है।