मुंबई ।। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बॉलिवुड का पहला विकेट गिर गया है। जाने-माने ऐक्टर दारा सिंह के बेटे विंदू दारा सिंह को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। विंदू खुद भी ऐक्टर हैं और रिऐलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 3 के विजेता रह चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक, विंदू को सोमवार रात को जुहू में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उन्हें बुकियों से रिश्तों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। बुकी रमेश व्यास ने पूछताछ में उनके बारे में बताया था। व्यास को 15 मई को गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में एक विवाद और जुड़ गया है। विंदू की चेन्नै सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी के साथ मैच देखते हुए एक तस्वीर आई है। हालांकि, धोनी के करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि विंदू से चेन्नै के कप्तान का कोई लेना-देना नहीं है।