main newsएनसीआरनोएडा

कोराना में मदद के लिए कांग्रेस ने नोएडा में अपने कार्यकर्ताओं के हेल्पलाइन नंबर जारी किए

कोरोना को लेकर सरकार के अपने प्रयास जारी हैं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ लगातार अपने अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं कि जो भी समस्या हो उनको आगे बढ़कर हल कर किया जाए पुलिस प्रशासन भी लोगों की समस्याओं में बहुत रचनात्मक कार्य कर रहा है जिन को घर जाने की जरूरत हो रही है उनके लिए गाड़ी अरेंज करा रहा है जिनको कुछ खाने की समस्याओं को खाना हरारत ऐसे में अब राजनीतिक दल भी अपनी भूमिका स्पष्ट करने लगे हैं सब को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी, नोयडा द्वारा कोविड-19 कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा लागू की गई लॉकडाउन की स्तिथ में कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने के लिए तैयार है।

कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते हम महानगर कांग्रेस कमेटी, नोयडा द्वारा कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी कर रहे हैं यदि नोयडा के किसी भी नागरिक को भोजन, दवा, अस्पताल से संबंधित किसी भी तरह की आवश्यकता प्रतीत हो तो वह निम्न हेल्पलाइन नम्बरो पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकता है। कांग्रेस के कार्यकर्ता आपकी मदद के लिए तैयार हैं। हम सभी लोग कोरोना वायरस को हराने के लिए दृढ़ संकल्प हैं और किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति में एक दूसरे का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं महानगर कांग्रेस कमेटी नोयडा इस विषम घड़ी में अपने शहर वासियो का हर प्रकार से सहयोग का वचन देती है। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए तुरंत संपर्क करने की कृपा करें। परिस्थिति के अनुसार हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने की हर संभव कोशिश की जाएगी।
आपकी सहायता हेतु
हेल्पलाइन नंबर

  1. श्री राजेन्द्र अवाना
    पूर्व प्रत्याशी, नोयडा
    मो. 9811661175
  2. श्री ओमवीर यादव
    अध्यक्ष, यूपी यूथ काँग्रेस
    मोब न 9717845757
  3. श्री शाहबुद्दीन
    अध्यक्ष, काँग्रेस नोयडा
    मो. 7011495107
  4. श्री कृपाराम शर्मा
    पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस नोयडा
    मोब न. 9810805473
  5. श्री विनोद पांडेय
    पूर्व अध्यक्ष, काँग्रेस नोयडा
    मो. 9540983434
  6. श्री मुकेश यादव
    पूर्व अध्यक्ष, काँग्रेस नोयडा
    मो. 9811822057
  7. श्री पुरुषोत्तम नागर
    जिला अध्यक्ष, युवक काँग्रेस
    मो. 9871790081
  8. श्री दिनेश अवाना
    एआईसीसी
    मो. 9311968411
  9. श्रीमति पंखुरी पाठक
    राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट, कांग्रेस
    मोब न 9891251515
  10. श्री पवन शर्मा
    प्रवक्ता, काँग्रेस नोयडा
    मोब न 9810998924
  11. श्री प्रमोद शर्मा
    पीसीसी, यूपी काँग्रेस
    मोब न 9818821979
  12. श्री सतेन्द्र शर्मा
    पीसीसी, यूपी काँग्रेस
    मोब न 9818413353
  13. श्री लियाक़त चौधरी
    पीसीसी, यूपी काँग्रेस
    मोब न. 9810181167
  14. श्री रामकुमार तंवर
    पीसीसी, यूपी काँग्रेस
    मोब न 999922261
  15. श्री यतेन्द्र शर्मा
    मोब न 9873460084
  16. श्री ललित अवाना
    मोब न 9810416741
  17. श्री राजकुमार त्यागी
    पीसीसी, यूपी काँग्रेस
    मोब न 9871081623
  18. श्री अशोक शर्मा
    पीसीसी, यूपी काँग्रेस
    मोब न 9650384762
  19. श्री परवेज
    मोब न. 9958478633

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button