6 सेक्‍स मिथ, जिन्‍हें जानकर आपको आएगी हंसी

695-03388441ये तो हम सब जानते हैं सेक्‍स हर किसी के दिमाग पर छाया रहता है। लेकिन जब बात आती है सेक्‍स एजुकेशन की तो हम पाते हैं कि अभी भी हम सेक्‍स संबंधी कुछ मिथकों पर भरोसा करते हैं।

हालांकि इंटरनेट पर सेक्‍स संबंधी बहुत सी जानकारी मौजूद हैं लेकिन फिर भी हम मिथ और फैक्‍ट में अंतर नहीं कर पाते।

हम आपको कुछ सेक्‍स मिथ के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन आप उनको लेकर अकसर कन्‍फ्यूज रहते होंगे कि ये सच है या नहीं।

आइए जानें कुछ सेक्‍स मिथकों के बारे में जिन्‍हें पढ़कर आपको सिर्फ हंसी ही आएगी।

ओरल सेक्‍स से प्रेग्‍नेंट हो सकते है
मिथ- अधिकतर टीनेजर्स इस बात पर भरोसा करते है कि ओरल सेक्‍स से महिला प्रेग्‍नेंट हो जाती हैं।
मिथ- टीन गर्ल्‍स इस बात को भी मानती हैं कि पुरूष का सीमन निगलने से प्रेग्‍नेंट हो जाते हैं।
मिथ- टीनेजर्स ये भी मानते हैं कि एनल सेक्‍स से भी महिला प्रेग्‍नेंट हो जाती है।
फैक्‍ट- सच्‍चाई तो ये है कि ओरल सेक्‍स से महिला प्रेग्‍नेंट नहीं हो सकती, ना ही पुरूष का सीमन निगलने से प्रेग्‍नेंसी का कोई ताललुक है और ना ही एनल सेक्‍स से प्रेग्‍नेंसी होती है।

डिस्‍चार्ज से पहले प्रेग्‍नेंसी का डर नहीं
मिथ- महिलाएं ऐसा मानती हैं कि जब तक पुरूष वैजाइना में डिस्‍चार्ज नहीं होता जब तक वे सेफ सेक्‍स कर रही हैं।
फैक्‍ट- ऐसा नहीं है। पुरूष के लिंग से इरेक्‍शन के बाद लिक्विड बहना शुरू हो जाता है, जिसमें स्‍पर्म भी शामिल होता है। ये लिक्विड महिला को प्रेग्‍नेंट करने के लिए काफी होता है।
अगर आप वाकई प्रेग्‍नेंट नहीं होना चाहती तो आपको सेफ सेक्‍स करना चाहिए या फिर पिल्‍स लेनी चाहिए।

पहली बार सेक्‍स से प्रेग्‍नेंट नहीं होते
मिथ- गर्ल्‍स अकसर यही सोचती हैं कि पहली बार सेक्‍स करने से प्रेग्‍नेंट नहीं होते।
फैक्‍ट- पहली बार सेक्‍स में भी प्रेग्‍नेंट हो सकते हैं। हमेशा सेफ सेक्‍स के लिए कंडोम का इस्‍तेमाल करना चाहिए।

पैरों के साइज से लिंग का साइज पता किया जा सकता है 
मिथ- ये बहुत ही पुराना मिथ है लेकिन लोग अभी भी इस पर भरोसा करते हैं कि जिस पुरूष के पैर बड़े होते हैं उनके लिंग साइज का अंदाजा लगाया जा सकता हैं।
फैक्‍ट- सच तो यह है कि लिंग और पैर के साइज का कोई नाता नहीं है। एक सामान्‍य व्‍यक्ति का लिंग भी बड़ा हो सकता है।

5 पीरियड्स के दौरान सेक्‍स करना सेफ है
मिथ- अगर आप बेबी प्‍लान नहीं कर रहे तो इस तरह के मिथ पर ध्‍यान ना दें कि पीरियड्स के दौरान सेक्‍स करने से प्रेग्‍नेंट नहीं होते।
फैक्‍ट- महिला कभी भी प्रेग्‍नेंट हो सकती है अगर वो कंट्रासेप्‍शन यूज ना करें तो। दरअसल, स्‍पर्म सेक्‍स के बाद भी कुछ दिनों तक शरीर में मौजूद रहते हैं। जिससे महिला आसानी से प्रेग्‍नेंट हो सकती है।

महिला की हाइमन झिल्‍ली नहीं है तो वर्जिन नहीं है
मिथ- लोग अकसर मानते हैं कि यदि महिला की हाइमन झिल्‍ली नहीं तो वो वर्जिन नहीं है।
फैक्‍ट- हाइमन झिल्‍ली कभी भी टूट सकती है। हाइमन झिल्‍ली का वर्जि‍निटी से कोई लेना-देना नहीं है। हाइमन झिल्‍ली एक्‍सरसाइज, साइक्लिंग, होर्स राइडिंग, स्‍वीमिंग जैसी किसी भी एक्टिविटी में रहने से टूट सकती है।