ईस्टर्न पेरिफेरल योजना के लिए अधिकृत जमीन में 30 किसानों समेत भाजपा विधायक धर्मेश तोमर से मुआवजा वसूली के नोटिस जारी किए गए हैं ।जानकारी के अनुसार इन लोगों ने सरकारी पट्टो का मुआवजा उठा लिया । आपको बता दें कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए सरकार ने कई जगह जमीन का अधिकरण किया था ।इसमें कुछ स्थानों पर आवंटित सरकारी पट्टो का भी अधिग्रहण किया गया । जहां इन किसानों ने उसका मुआवजा ले लिया । मुआवजे के बाद कुछ लोगों ने अपर जिला अधिकारी की अदालत में वार्ड दायर किया अदालत में सरकारी पट्टे निरस्त कर दिए इसके बाद अब मुआवजा लेने वाले 30 लोगों को नोटिस जारी किए गए है ।
अपर जिलाधिकारी ने धौलाना से भाजपा विधायक धर्मेश तोमर को नोटिस भेजा है भारतीय राष्ट्र राज्य मार्ग प्राधिकरण की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस परियोजना से प्रभावित गाजियाबाद स्थित खसरा संख्या 1522 का रकबा 650 की धारा 3डी द्वारा अर्जित भूमि के सापेक्ष प्रतिकार के रूप में रुपए 1, 08, 26, 400 प्राप्त राशि की वसूली धर्मेश तोमर और नोटिस के लिए भेजी गई है ।
वहीं इस प्रकरण पर भाजपा विधायक धर्मेश तोमर ने मीडिया को बताया कि उन्होंने यह जमीन खरीदी है उनको नहीं पता था कि सरकारी भूमि है इससे पहले भी जमीन दो बार बेची जा चुकी थी ।