main newsNCRKhabar Exculsiveएनसीआरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टनोएडा

गौतम बुध नगर लोक सभा सीट पर आपका पसंदीदा प्रत्याशी कौन ? गौतम बुध नगर में सांसद प्रत्याशियों को लेकर एनसीआर खबर के सर्वे को लेकर लोगो में जबरदस्त उत्साह

Who is your favorite candidate for Gautam Budh Nagar Lok Sabha seat?

गौतम बुध नगर लोक सभा सीट पर आपका पसंदीदा प्रत्याशी कौन होगा इसको लेकर एनसीआर खबर ने एबीआरबी सर्वे के साथ मिलकर एक सर्वे शुरू किया है। ट्विटर पर शुरू किए गए सर्वे में गौतम बुध नगर की जनता ने जबरदस्त उत्साह के साथ भाग लिया है । यह सर्वे आज से शुरू होकर ट्विटर पर 3 दिन चलेगा l इसका मतलब यह है कि यह सर्वे रविवार सुबह 11:00 बजे समाप्त होगा ।

लोगो ने दिया जबरदस्त रिस्पांस

बृहस्पतिवार प्रातः 11:00 इस सर्वे को जब शुरू किया गया तो एनसीआर खबर ने गौतम बुध नगर में चल रहे चार प्रचलित नामों को लेकर इस सर्वे को क्रिएट किया । जिनमें वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा, बीते दिनों उनके समर्थकों के बीच साथ ट्विटर पर विवाद में आए पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह, वर्तमान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और गौतम बुध नगर के कद्दावर वरिष्ठ भाजपा नेता नवाब सिंह नागर का नाम रखा गया।

सर्वे में विपक्ष के पूर्व महानगर अध्यक्ष में प्रश्न करते हुए भाजपा नेताओं से अलग किसी और का नाम न होने पर भी अपना प्रश्न किया। किंतु कडवा सच ये है अभी तक विपक्ष से किसी भी संभावित प्रत्याशी के नाम की चर्चा न होने के कारण इसको नहीं रखा गया। गौतम बुध नगर में कांग्रेस समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और बसपा की ओर से किसी भी नेता ने अपना परोक्ष या परोक्ष रूप से दवा नहीं किया है इसलिए उसको फिलहाल सर्वे से अलग रखा गया है । महत्वपूर्ण बात यह भी है कि विपक्ष की ओर से किसी भी संभावित नेता का नाम अभी तक जनमानस की ओर से भी सर्वे में कमेंट सेक्शन में नहीं दिया गया है ।

सर्वे के आरंभ होने के बाद जिले की जनता का प्यार सर्वे पर उमड़ पड़ा और चारों ही दावेदारों के समर्थकों ने अपने-अपने पसंदीदा नेता के लिए वोट और कमेंट करने शुरू कर दिए । लोगों ने कमेंट्स में वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता और भाजपा के प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर का नाम न होने के प्रश्न को उठाया। कुछ लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर फोन करके इसमें नोटा का भी एक ऑप्शन देने की बात कही ताकि अगर किसी को ऊपर दिए कोई भी प्रत्याशी पसंद ना हो तो वह अपनी राय रख सके एनसीआर खबर में लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इसी सर्वे में एक एक्सटेंशन पार्ट 2 जोड़ा जिसमें गोपाल कृष्ण अग्रवाल, सुरेंद्र नागर और नोटा का ऑप्शन दिया गया ।

सर्वे में भाजपा के कद्दावर नेताओं के अलावा पूर्व विधायक प्रत्याशी नेफोमा अध्यक्ष अनु खान का नाम भी लोगों ने प्रस्तावित किया, इसके साथ ही नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नाम की भी चर्चाएं आई । जिसने यह भी बताया है कि परंपरागत नेताओं से अलग सामाजिक कार्यकर्ता भी लोगों की लिस्ट में अपना स्थान बना रहे हैं।

सर्वे जारी, अभी तक गोपाल कृष्ण अग्रवाल आगे

सर्वे में अभी तक दोनों पार्ट के वोट मिलाकर लगभग 3000 वोट पड़ चुके है । जिसमें गोपाल कृष्ण अग्रवाल सबसे आगे चल रहे हैं उनके बाद डॉक्टर महेश शर्मा है । फिर धीरेंद्र सिंह, नवाब सिंह नागर और बी एन सिंह संघर्ष में दिखाई दे रहे हैं। इनके बाद सुरेंद्र सिंह नागर के समर्थक अपने नेताओं के लिए वोट कर रहे हैं ।

अभी तक के सर्वे में नोटा को 500 से ज्यादा लोगों ने वोट किया है जिसका एक मतलब यह तो जरूर निकाल रहा है कि वर्तमान सांसद के साथ काफी लोग नाराज जरूर हैं।

आज के सर्वे के आरंभ में बी एन सिंह ने बढ़त लेते हुए सबसे पहले अपना स्थान बनाया उनके बाद डॉक्टर महेश शर्मा के समर्थकों ने वोट करना शुरू कर किंतु शाम होते-होते नवाब सिंह नगर और जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह समर्थकों ने भी अपनी ताकत दिखानी शुरू की है ।

सर्व पर जिले के एक राजनीतिक विश्लेषक अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि सर्वे तीन दिन का है इसलिए यह हो सकता है कि समर्थकों के साथ नेता भी इस सर्वे में अपने अपने लोगों से स्ट्रेटजिकली वोट करवा रहे हैं। हर नेता अपने हिसाब से समर्थकों को वोट करने के लिए कह रहा होगा किंतु उनको यह भी पता है कि 3 दिन तक चलने वाले इस सर्वे में उलटफेर कभी भी संभव हो सकता है । किंतु एक बात इस सर्वे में सुनिश्चित हो रही है किस जिले में लोगों के बीच पसंद और नापसंद भाजपा के नेताओं के बीच है ऐसे में भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में यह बात महत्वपूर्ण रहेगी कि भले ही पार्टी टिकट किसी को भी दें किंतु जीतने वाला भाजपा का ही सांसद होगा ।

एनसीआर खबर अपने पाठकों से अपील करता है कि अगर उन्होंने अभी तक इस सर्वे में पार्टिसिपेट नहीं किया है तो वह रविवार सुबह 11:00 बजे तक इसमें अपने पसंद के नेता के पक्ष में ट्विटर पर जाकर वोट कर सकते हैं ।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button