देश के जाने-माने कॉमेडियन राजीव निगम इधर सोशल मीडिया में भी अपने शानदार वीडियो से लगातार लोगों को हँसाते आये है टीवी पर भी उनके कई शो बेहद पॉपुलर रहे।अब राजीव निगम बड़े पर्दे के माध्यम से देश भर को हंसाने जा रहे है। उनकी फ़िल्म “नॉनस्टॉप धमाल” देशभर में 18 अगस्त को रिलीज़ हो रही है
ये एक कॉमेडी फ़िल्म है जिसमे राजपाल यादव, अन्नू कपूर, मनोज जोशी, असरानी और राजीव निगम ने महत्वपूर्ण भूमिकाये निभाई है। निर्देशक इरशाद खान ने इस फ़िल्म को रिकॉर्ड समय में शूट किया है।18 अगस्त को देश भर में धमाल मचाने के लिए फ़िल्म तैयार है। कहानी के मुताबिक अनु कपूर डायरेक्शन में स्ट्रगल कर रहे हैं और मनोज जोशी राइटर हैं। राजपाल भंगार वाले बने हैं, जो एक्टर बनने का सपना देखते हैं। वहीं असरानी ऐसे मीडिएटर के रोल में हैं, जो हर चीज बेचता-खरीदता है। राजीव निगम इसमें एक टेम्पो चालक की ख़ास भूमिका में दिखाई देंगे। हेमंत पांडे एक फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर बने हैं, उभरते कलाकार विक्रम कोचर ब्लैकमेलर, प्रियांशु चटर्जी बिजनेस टाइकून और श्रेयस तलपदे गेस्ट रोल मेंं हैं। वेरोनिका वनिज, टीवी की फेमस एक्ट्रेस शीना बजाज हैं। फ़िल्म इतनी बेहतरीन बनी है कि पूरी टीम को उम्मीद है कि ये फ़िल्म इस साल की हिट फिल्मों में से एक होगी।
निर्देशक इरशाद खान इस फ़िल्म के रिलीज़ होते ही अगली फ़िल्म की शूटिंग पे लग जायेंगे। अगली फ़िल्म में भी राजीव निगम को खास रोल ऑफर किया है। तो कॉमेडी के दीवानो 18अगस्त को हॅसने के लिए तैयार रहे