गौतम बुद्ध नगर के सभी निजी स्कूल आठ अगस्त मंगलवार को बंद रहेंगे। आजमगढ़ में हुई घटना के बाद प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इसकी घोषणा की है। स्मरण रहे यह मामला 31 अगस्त को कक्षा 11 की स्कूली छात्रा श्रेया तिवारी की आत्महत्या को लेकर शुरू हुआ था, जो अब पैरेंट्स बनाम प्राइवेट स्कूलों की जंग में तब्दील हो गया हैl यूपी के सभी प्राइवेट स्कूलों ने मंगलवार को शैक्षणिक गतिविधि बंद करने का फैसला किया हैl
इस मामले पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि इस मामले में पुलिस जो संगीन धाराएं लगाई हैं, उसकी वजह से ऐसा हुआ है। कोई शिक्षक, प्रिंसिपल या फिर प्रबंधक यह कतई नहीं चाहेगा कि उसके स्कूल के बच्चे के साथ कुछ भी गलत हो। अगर कोई घटना होती है तो फिर उसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षक और प्रिंसिपल पर डालना सही नहीं है। संगठन के प्रवक्ता एमपी सिंह के अनुसार स्कूल संचालक अपने फैसले पर अडिग हैं। मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे।
क्या है घटना ?
स्कूल मैनेजमेंट के अनुसार आजमगढ़ के स्कूल में छात्रा के फोन लाने पर प्रधानाचार्य ने टोका तो उसने विद्यालय की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने बिना जांच के ही स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, श्रेया के घरवालों का आरोप है कि सूचना मिलते ही वह अस्पताल पहुंच गए। बच्ची का शव देखा तो होश उड़ गए. आरोप है कि यूनिफार्म फटा चिटा था। उन्हें आशंका है कि उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर हत्या कर दी गई. परिजनों की ओर से हंगामा करने के बाद स्कूल के प्रधानाचार्य और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले में आजमगढ़ के सीओ सिटी, एसएचओ सिधारी व महिला थाना सहित तीन टीमें गठित की गई थीं। जांच में पाया गया कि छात्रा आत्महत्या से पहले प्रिंसिपल के कमरे में गई थी। वहीं, जिस जगह पर छात्रा गिरी थी, वहां ब्लड फैला था, जिसे स्कूल प्रबंधन द्वारा मिटाया गया. पुलिस ने मामले की जांच साइंटिफिक तरीके से करने की बात कही है।