गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉ महेश शर्मा ने जिलाध्यक्ष विजय भाटी को किया पीछे, वीडियो हुआ वायरल , नए जिलाध्यक्ष की चर्चाएं और हुई तेज
गौतम बुध नगर में भाजपा की राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं चलता है ऐसा ही कुछ हफ्ते भर से बीमार चल रहे गौतम बुध नगर जिला अध्यक्ष विजय भाटी के साथ होता दिख रहा है जिले में लगातार जिला अध्यक्ष के बदले जाने की चर्चा चल रही है बीते दिनों जब पर्यवेक्षक आए तो विजय भाटी बीमार होने के कारण अस्पताल में थे चर्चा है कि पर्यवेक्षक के सामने लगभग 25 लोगों ने अपनी दावेदारी की है जिसमें गुर्जर ब्राह्मण ठाकुर के अलावा दलित समाज से भी इस बार अपनी दावेदारी की गई है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि जिला अध्यक्ष का बदला जाना लगभग तय है किंतु सोमवार को एक वायरल वीडियो में पद की महत्ता को साबित कर दिया है ।
वायरल वीडियो : गौतमबुद्ध नगर सांसद @dr_maheshsharma ने जिलाश्यक्ष विजय भाटी को किया पीछे, नए जिलाध्यक्ष की चर्चाएं और हुई तेज #NCRkhabar
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) July 18, 2023
News: https://t.co/HjkOdFzZxA pic.twitter.com/ADN36TdLs0
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में वर्तमान जिला अध्यक्ष विजय भाटी डॉ महेश शर्मा एक कार्यकर्ता के जन्मदिन पर केक कटने के कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं डॉ महेश शर्मा अपने कार्यकर्ता के साथ मिलकर केक काट रहे हैं इतने में विजय भाटी पीछे से आकर के के चाकू को पकड़ने की कोशिश करते देख रहे हैं जहां डॉक्टर महेश शर्मा उन्हें पीछे करते देख रहे हैं जिसके बाद लगातार यह चर्चाएं हो रही हैं कि विजय भाटी जल्द ही भाजपा में पूर्व जिला अध्यक्ष होने वाले हैं और सांसद ने अपने व्यवहार से इसका संकेत दे दिया है
जिले में इस समय सुभाष भाटी, गजेंद्र मावी, सतेंद्र नागर, सेवानंद शर्मा, अभिषेक शर्मा, के अलावा दलित समाज से धर्मेंद्र कोरी का नाम भी प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है
गौतम बुध नगर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र वयवहार डॉक्टर महेश शर्मा के लिए कोई नई बात नहीं है किंतु जिलाध्यक्ष के साथ इस तरीके का व्यवहार देखना यह बता रहा है कि डॉक्टर महेश शर्मा ने फिलहाल विजय भाटी को पूर्व जिला अध्यक्ष मान लिया है । स्मरण रहे कि साल भर पहले बिसरख मंडल में एक कार्यक्रम के दौरान डॉ महेश शर्मा का अपने कार्यकर्ता को पीछे करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था । तब भी इस सब को लेकर बहुत बवाल मचा था ऐसे में अब प्रश्न यह उठ रहा है कि क्या वर्तमान जिला अध्यक्ष विजय भाटी जल्द ही पूर्व जिलाध्यक्ष होने वाले है । यह वायरल वीडियो सिर्फ एक इत्तेफाक है जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तमाम कयास लगा रहे हैं