नोएडा डायरी : कौन है जो भाजपा जिलाध्यक्ष को बदनाम करना चाहता है ?

गौतम बुध नगर में भाजपा की राजनीति मैं गुटबाजी तो हमेशा से ही हावी रही है मगर वह इस कदर हावी हो जाती है कि यहां यह नहीं पता लगता है कि कब कौन किस को निपटाने में लग जाता है ऐसा ही कल भाजपा के किसान सम्मेलन में भी हुआ

दादरी में भाजपा के किसान सम्मेलन के सफल आयोजन के बाद इसके आयोजन में प्रमुख रूप से लगे जिला अध्यक्ष अभी आराम ही कर रहे थे कि सोशल मीडिया पर उनके भाषण की एक क्लिप वायरल होने लगी जिसमें लोगों को यह बताया जाने लगा कि भाजपा अध्यक्ष किसान बिल पर सवाल पूछने वालों को देख लेने की बात कह रहे हैं अपने कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि उनको किनारे ले जाएं एनसीआर खबर ने जब इसमें डिटेल में इसको पता करा दो पता लगा कि जिलाध्यक्ष असामाजिक तत्वों को लेकर अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दे रहे थे लेकिन किसी ने जानबूझकर सिर्फ 15 सेकेंड का वह क्लिप सोशल मीडिया में वायरल किया जिससे भाजपा जिलाध्यक्ष को बदनाम किया जा सके

क्लिप के सोशल मीडिया मैं आते ही बवाल मच गया विपक्ष से लेकर भाजपा के ही अंदर के लोग इस वीडियो को चटकारे लेकर फॉरवर्ड करने लगे भाजपा के एक कार्यकर्ता ने नाम ना लेने की शर्त पर बताया असल में बीते 20 साल से जिलाध्यक्ष संगठन के लिए बेहद कर्मठता से लगे हैं और व्यवहार में बहुत सीधे हैं उनके समर्पण का ही परिणाम है कि वो 2 बार लगातार जिलाध्यक्ष बनाए गए है

ऐसे में लखनऊ तक दादरी सीट पर 2022 में टिकट को लेकर मचे घमासान में वह बार-बार लोगों के शिकार हो जाते हैं। गुर्जर समाज की आपसी राजनीति भी उनको बार-बार निशाने पर ले आती है आपको बता दें कि गुर्जर समाज से दादरी सीट पर ही विधायक के लिए कई लोग प्रयास कर रहे है ऐसे में जिलाध्यक्ष को दबाव में लेने ऑर अपने हां करवाने की रणनीति भी टिकट के लिए ज़रूरी है । जानकार बताते है कि भाजपा इस क्षेत्र में विपक्ष से जायदा आंतरिक गुटबाजी से परेशान है


बहराल जिला अध्यक्ष और उनके समर्थक फिलहाल उस आदमी का पता लगा रहे हैं जिसने यह वीडियो बनाया और वायरल किया है