रितु माहेश्वरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से हटाए जाने पर किसान सभा ने जताई प्रसन्नता, बोले वो थी किसान विरोधी अधिकारी

रविवार सुबह बारिश के साथ साथ जब सबसे पहले एनसीआर खबर ने रितु माहेश्वरी के स्थानांतरण हटाए जाने और उनकी जगह गोरखपुर के कमिश्नर रवि कुमार एनजी के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कारक कार्यपालक अधिकारी बनाए जाने के समाचार को प्रकाशित किया तो इसकी क्षेत्र में मिश्रित प्रतिक्रिया आई जहां एक और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई संगठनों में इसको लेकर मायूसी छा गई वही किसान सभा ने इस प्रकरण पर प्रसन्नता जताई है।
आंदोलन के कारण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ पर किसान विरोधी होने के आरोप लगे थे किसान सभा का मत है कि रितु माहेश्वरी किसान विरोधी अधिकारी रहीं है और किसान सभा हमेशा उन्हें हटाने की मांग करती रही ।
वीर सिंह संयोजक किसान सभा
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा के अनुसार आंदोलन की अभी तक की मजबूतियों कमजोरियों उपलब्धियों और आगे की रणनीति पर सभा में चर्चा हुई। किसान सभा ने 11 तारीख तक अपने अपने गांव में कमेटी की बैठक बुलाकर कमेटियों को चुस्त-दुरुस्त करने और गांव की महापंचायत बुलाकर 18 जुलाई के आंदोलन की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू करने का प्रस्ताव पास किया ।
सरकार द्वारा हाई पॉवर कमेटी के लिखित समझौते से इनकार करना समझौते में मध्यस्थ रहे भाजपा के राज्य सभा सांसद सुरेंद्र नागर की तोहीन
प्रशांत भाटी, युवा नेता
बैठक में निरंकार प्रधान जगबीर नंबरदार रोहित चौधरी मोहित नागर अभय भाटी मोहित भाटी सुशांत भाटी प्रवेश नागर दीपक नागर मुकुल यादव अंकित यादव दिनेश यादव सुरेश यादव गवरी मुखिया बुध पाल यादव सुरेंद्र यादव हरेंद्र खारी भीम सिंह रणवीर यादव तिलक देवी गीता देवी मनोज प्रधान सुधीर भाटी अजब सिंह नेताजी विनोद भाटी निशांत रावल केशव रावल यतेंद्र मैनेजर पप्पू प्रधान मोनू मुखिया अमित भाटी आकाश नागर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।