ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना भले ही 61 दिन उनकी मांगों को मानने के आश्वासन के साथ समाप्त हो गया किंतु एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों को अपनी मांगों के लिए धरना देते हुए 250 दिन से ज्यादा हो गए हैं ऐसे में अब किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को 30 जून तक पूरा नहीं किया गया तो वह एनटीपीसी का कोयला और पानी रोक देंगे
क्षेत्रीय सांसद विधायक से नाराज हुए किसान
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों खास तौर पर सांसद और विधायकों द्वारा 250 दिन से बैठे इन किसानों की कोई सुध ना लिए जाने पर भी किसान बहुत रोष में हैं किसानों ने लोकसभा चुनाव में वोट के लिए आने वाले नेताओं को गांव में घुसने ना देने की भी बात कही है । लोगों ने कहा किन नेताओं को गांव के लोगों से वोट तो चाहिए, किंतु उनके उचित मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन में आने की फुर्सत नहीं हैं ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसे नेताओं को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा और चुनाव के बहिष्कार की रणनीति भी तय की जाएगी
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर खलीफा के नेतृत्व में एनटीपीसी प्लांट के गेट नंबर 1 पर 250 दिन से किसानों का धरना चल रहा है । सुखवीर ने एनसीआर खबर को फोन पर बताया कि एनटीपीसी प्रकरण में किसानों को मुआवजे में अनियमितताओं उनके बच्चों की नौकरी की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं अब तक मात्र 185 किसानों के बच्चों को नौकरी दी गई है इसके साथ ही एनटीपीसी के कारण क्षेत्र में कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसके समाधान ना होने को लेकर भी किसानों में रोष है । सोमवार को धरना स्थल पर गोपाल शर्मा देव कुमार विजेंद्र राधा विक्की तोमर मुकेश राणा अमित नागर ललित नागर सुरेंद्र भाटी समेत कई लोग मौजूद रहे