main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडानोएडा

यूपी पंचायत चुनावों के लिए आप विधायक और पंचायत चुनाव जिला प्रभारी मदन लाल ने की समीक्षा बैठक

पंचायत चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के दिल्ली कस्तूरबा नगर के विधायक और गौतमबुद्ध नगर प्रभारी पंचायत चुनाव मदन लाल ग्रेटर नोएडा सेक्टर बीटा 2 पहुंचे जहां उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की

मदन लाल ने अगले वर्ष की शुरूआत में प्रस्तावित पंचायत चुनावों के लिये तैयार रहकर पूरी ताकत के साथ मुकाबले की बात कही उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया और कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पूर्ण राज्य न होने के बावजूद बहुत बेहतर कार्य कर रही है तो उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा व महिलाओं के सम्मान के लिए कार्य करेगी।

प्रदेश सचिव व गौतमबुद्ध नगर जिला प्रभारी मीनाक्षी श्रीवास्तव ने संगठन समीक्षा के दौरान कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना है


महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव इमरान नम्बरदार, जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राहुल सेठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह,एस सी/एस टी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व जिले के प्रभारी कुलदीप कुमार, जिला कोषाध्यक्ष पंडित उमेश गौतम, जिला प्रवक्ता प्रो ए के सिंह,जिला उपाध्यक्ष अनिल चेंची,परशुराम चौधरी, कैलाश शर्मा,नोएडा विधानसभा अध्यक्ष मुकुल त्यागी,महानगर अध्यक्ष प्रशांत रावत,दादरी प्रभारी हरदीप भाटी,अध्यक्ष सुमित भाटी,जेवर अध्यक्ष अनिता चौधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव आफताब ,प्रो धर्मेंद्र भाटी,जिला कार्यकारिणी से प्रदीप सुनाईया जयकिशन जायसवाल, श्रीकांत वैध,गजेंद्र चौधरी, मोबिन अंसारी,मुन्नू चौधरी, हिमांशु अग्रवाल,हर्षित श्रीवास्तव आदि मौजूद रह

आप विधायक मदन लाल का महामाया फ्लाईओवर पर हुआ स्वागत

इससे पहले आम आदमी पार्टी के गौतमबुद्ध नगर प्रभारी पंचायत चुनाव बनने के बाद पहली बार नोएडा आए मदन लाल का कार्यकर्ताओं ने महामाया फ्लाईओवर पर फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया।

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button