Gurgaonmain newsआज की अच्छी खबरगाजियाबादग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्टदिल्लीनोएडा
दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके
दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोगों के अनुसार लगभग 20 सेकंड तक यह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं दिल्ली एनसीआर के अलावा पंजाब से लगातार लोग भूकंप के समाचार को पोस्ट कर रहे हैं । भूकंप आने पर लोग ऑफिस और घरों से बाहर निकल गए l
दोपहर 1:33 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 रिक्टर स्केल का एक भूकंप आया। 5.4 की तीव्रता का भूकंप मध्यम से ताकतवर भूकंप की श्रेणी में आता है। कई क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं। 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है। भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश तक देखने को मिला। कुछ सेकेंड के लिए धरती हिली।