नोएडा पुलिस द्वारा बीते सप्ताह में हिस्ट्रीशीटर के सत्यापन और चाल चलन को लेकर लगातार बड़ा ऑपरेशन चलाया गया जिसके अंतर्गत नोएडा के करीब 135 सीटर अपराधियों और असामाजिक तत्वों को पुलिस थाने लेकर आया गया पुलिस ने इन सभी हिस्ट्रीशीटर से उनके ठिकाने कमाई के जरिए को लेकर कई सवाल पूछे जिसके बाद इनको वापस छोड़ दिया गया
पुलिस का यह ऑपरेशन बुधवार रात से शुरू हुआ और गुरुवार तक चला पुलिस ऑपरेशन के दौरान 135 ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया गया जो हत्या हत्या के प्रयास डकैती अपहरण जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार नोएडा के नौ थाना क्षेत्रों में कुल 120 हिस्ट्रीशीटर सूचीबद्ध है लेकिन पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान 135 को सत्यापन के लिए राउंडअप किया था जिसमें से दो तिहाई लोग उन्हीं बातों पर पाए गए जो थाने में दिए गए हैं वहीं कुछ लोग जेल में थे और कुछ फरार हैं पुलिस ने सत्यापन पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया
बदले यूपी में अपराधी लौटे मुख्यधारा में, कर रहे नौकरी, या चला रहे दुकान और कैब
वह इस पूरे ऑपरेशन के बाद पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि सत्यापन के ऑपरेशन से यह पता लगा कि नोएडा में कई हिस्ट्रीशीटर होने अब अपराध की दुनिया छोड़ दी है और वह सामान्य नौकरी कर रहे हैं इनमें से कुछ प्राइवेट कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं वहीं कुछ ने अपनी दुकानें खोल ली है या कुछ ओला और उबर जैसी कंपनियों के साथ कैब चला रहे हैं