main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडाबाहरी एनसीआरयमुना एक्सप्रसवे (यीडा)
चुनाव से पहले ही गौतम बुध नगर जिले में खुला भाजपा का खाता, नगर पंचायत रबूपुरा से शशांक सिंह निर्विरोध निर्वाचित

निकाय चुनाव में जहां भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद दादरी नगर पालिका में विद्रोह के स्वर फूट रहे है । विद्रोही भाजपा नेताओं ने निर्दलीय नामांकन तक कर दिया । वहीं जनपद की नगर पंचायत रबूपुरा से भाजपा के लिए खुश खबरी भी आई जहां उनके प्रत्याशी को चुनाव से पहले निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया ।
कदाचित नगर पंचायत पर अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी शशांक सिंह ने अपना नामांकन आज किया था । नामांकन का आखरी दिन समाप्त होने पर अध्यक्ष पद के लिए किसी भी विपक्ष दल से कोई नामांकन नही हुआ । जिसके बाद शशांक सिंह को निर्विरोध निर्वाचित हो गए है ।इस तरह जिले में भाजपा जीत का पहला खाता खुल गया है ।



