निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा की प्रदेश सरकार और संगठन ने भाजपा के सांसदों और विधायकों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह अपने परिजनों के टिकट के लिए दबाव ना बनाएं पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह सैद्धांतिक रूप से किसी भी मंत्री सांसद या विधायक के परिजन को प्रत्याशी नहीं बनाएगी जहां कहीं जीतने के लिए किसी परिजन का बनाया जाना अपरिहार्य होगा वहां पर प्रदेश कोर कमेटी निर्णय लेगी
कल देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में सरकार के मंत्रियों को चुनाव का रोड मैप सौंपा गया मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने एक मंच और एक स्वर में मंत्रियों को सभी 17 निगम और जिला मुख्यालयों सहित बड़ी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में जीत का परचम लहराने की जिम्मेदारी सौंपी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे निकाय चुनाव मैं पार्टी की जीत बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा हाल ही में दा सामाजिक न्याय सप्ताह डॉक्टर अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम भी होने हैं इसमें आचार संहिता का पूरा पालन किया जाए
प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा जिन नेताओं को सरकारी संगठन में समायोजन का मौका नहीं मिला उन्हें प्रत्याशी चयन में दर्जी की मिलेगी बशर्ते वह जीतने की स्थिति में हो उन्होंने चुनाव प्रभारी एवं को जिले में जाकर प्रत्याशी चयन से पहले और बाद में सहमति बनाने के भी निर्देश दिए