नॉएडा में कोरोना की वजह से चौथी मौत हुई है। प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार आज नोएडा सेक्टर 150 के रहने वाले 71 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई वो कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे। और ‘मल्टी ऑर्गन फेल्योर’ की वजह से दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें गुरुवार रात को ही यहां भर्ती कराया गया था।
इससे पहले भी गौतम बुद्ध नगर में तीन लोगों की मौत हो चुकी है जो कोरोना संक्रमित थे। इसमें से दो की उम्र 60 साल से ज्यादा थी।