तेजी के साथ बढ़ती टेक्नोलॉजी हर नामुमकिन काम को मुमकिन कर रही है। हाल ही में एक कंप्यूटर ऐप्लीकेशन ने ब्रिटेन के केविन बेबेरली को उनकी आवाज लौटाकर उनकी जिंदगी ही बदल दी। कराटे के ब्लैक बेल्ट चैंपियन रह चुके बेबेरली के शरीर बायां हिस्सा लकवाग्रस्त होने से वह बोल नहीं पाते थे।
करीब 27 साल पहले बेबेरली के शरीर के बायें हिस्से के लकवाग्रस्त होने से उनके दिमाग पर भी असर पड़ा था। दिमाग पर असर पड़ने से उनकी आवाज चली गई थी। अब कंप्यूटर विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए एक ऐप्लीकेशन से उनकी आवाज वापस लौट आ गई है और उनकी मुश्किल आसान हो गई है।
दरअसल कंप्यूटर विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए इस ऐप के द्वारा व्यक्ति के तमाम मनोभावों को संकेतों के रूप में दिखाया गया है, इसके साथ ही मानव मस्तिष्क के इन मनोभावों को एक आवाज में रिकॉर्ड किया गया है। इस ऐप का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति जिस मनोभाव को व्यक्त करना चाहता हैं। उस मनोभाव से संबंधित संकेत को दबाने पर पूरी अभिव्यक्ति आवाज के रूप में बाहर आती है।
पिछले काफी लंबे समय से अपनी बातों को दूसरे लोगों को समझाने में दिक्कत का सामना कर रहे बेवेरली अब इसी कम्पयूटर ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस ऐप के यूज से गूंगे व्यक्ति अपनी भावनाओं को आसानी से जाहिर कर सकते हैं और अपनी जिंदगी को पहले से आसान बना सकते हैं।