main newsएनसीआरऑटो दुनियाटेक्नोलॉजीनोएडा

नॉएडा के उपदेश श्रीवास्तव अब कैस्ट्रोल के ब्रांड एमबेस्डर, अब ये मैकेनिक नहीं सुपर मैकेनिक है

कहते है मेहनत और लगन से काम करते रहे है तो सफलता एक ना एक दिन आपके कदम चूम ही लेती है I ऐसा ही कुछ हुआ है नॉएडा में ऑटो क्राफ्ट एंड ऑटोमोबाइल  अपना २ व्हीलर रेपयर सेण्टर चलने वाले मैकेनिक उपदेश श्रीवास्तव के साथ I

नॉएडा में कई सालो से खुद का बड़ा शो रूम खोलने का सपना संजोय उपदेश सेक्टर ८ नॉएडा में ऑटो क्राफ्ट एंड ऑटोमोबाइल शुरू किये , साथ ही आस पास के गरीब लोगो की मदद  करने में भी सबसे आगे रहे है

बीते दिनों उन्होंने दिल्ली में मोबिलआयल कम्पनी कैस्ट्रोल द्वारा सुपर मैकेनिक प्रतियोगिता में भाग लिए और उसके पहले चरण के लिए क्वालीफाई किया I जिसके बाद उन्हें अगले चरण के लिए अब मुंबई जाना है I इसके साथ ही कैस्ट्रोल ने उपदेश को अपने आने वाले विज्ञापन में भी जगह दी है I जिसके बाद से उपदेश को सभी की बधाईयाँ आनी शुरू हो गयी है

नॉएडा में समाज सेवी विक्रम  उनके बारे में बताते हुए कहते है की उपदेश श्रीवास्तव ही असली समाज सेवी है , समाज सेवा का जो तरीका उदेश के अंदर है वो नॉएडा के किसी बड़े समाज सेवी में नहीं है , बड़े बड़े लोग बड़े कार्यक्रम तो कर सकते है लेकिन असल लोगो की मदद के लिए दौड़ भाग करना उनके बस की बात नहीं है I जबकि उपदेश हमेशा गरीबो की मदद के लिए खुद आगे लगे रहते है

एनसीआर खबर के प्रबंध सम्पादक आशु भटनागर उनको बधाई देते हुए कहते है की उपदेश को ना सिर्फ उनके भाग्य और मेहनत का फल मिल रहा है बल्कि उन हजारो लोगो की दुआओं का भी फल मिल रहा है जिनकी उन्होंने बिना कोई लालच के मदद की है I हम उपदश के उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते है

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button