main newsआज की अच्छी खबर
प्रिया चौहान ने मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा पास की, अब बनेगी जज

प्रिया चौहान ने मध्य प्रदेश सिविल जज परीक्षा पास कर ली है उनको 61 वा स्थान मिला है । प्रिया की सफलता पर उनके परिवार ने खुशी जताई है ।
प्रिया सिंह के चाचा नीरज सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी प्रिया सिंह ने सिविल जज की परीक्षा पास करके क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित किया है, समस्त परिवार जनों एवं समाज का नाम रोशन किया है साथ ही सभी बेटियों को समाज में मजबूती प्रदान करके आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है ।
प्रिया उनके बड़े भाई रविंद्र सिंह फौजी निवासी ग्राम रगौली उरई जालौन वर्तमान निवास ग्वालियर टेकनपुर की पुत्री है ।
