ज़ूम से ऑनलाइन विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये ऑनलाइन क्लास देने वाले स्कुलो को एक बार फिर से गृह मंत्रालय की दी गयी सलाह पर ध्यान ना देना पड़ सकता है I ऐसा ही चंडीगढ़ के एक स्कुल के साथ हुआ यहां टीचर जूम ऐप से स्टूडेंट्स को साइंस पढ़ाने वाली थीं कि तभी स्टूडेंट्स की स्क्रीन पर पॉर्न फिल्म चलने लगी। चूँकि टीचर को बहुत ज्यदा टेक्नीकल जानकारी नहीं थी इसलिए वो समझ नहीं पाई की क्या करना है , वहीं जिस बच्चे के ककीर से फिल्म चल रही थी जब उसको संपर्क किया तो उसने बताया की उसको नहीं पता क्योंकि उसके पिता भी उस समय वहीं थे
इस मामले में टेक्नीकल एक्सपर्ट कहते है दुनियाभर में जूम से जुड़े ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां मीटिंग्स और क्लासेज को हैक कर पॉर्न क्लिप प्ले कर दी जा रही है। टेक्निकल भाषा में हैकर्स की इस करतूत को एक्सपर्ट्स पोर्न बूम्बिंग कहते हैं।
गृहमंत्रालय ने डी थी ज़ूम ना इस्तेंमाल करने की सलाह
आपको बता दें गृह मंत्रालय पहले ही जून को ना इस्तेमाल करने की सलाह दे चूका है उसके बाद भी दिल्ली नॉएडा के कई नामी स्कुल और भाजपा के राजनेता लगातार ज़ूम का इस्तेमाल कर विडियो कांफ्रेंसिंग जारी रखे हुए हैं I