main newsएनसीआरकम्यूनिटी कनैक्टग्रेटर नॉएडा वेस्ट

दुर्गा इनक्लेव आर०डब्लू०ए में श्री मद् भागवत कथा यज्ञ सप्ताह का आवाहन

दुर्गा इनक्लेव आर०डब्लू०ए (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) निवासियों के द्रारा श्री मद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 18 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो कर 25 जनवरी 2023 को पुर्णाउती के फलस्वरूप समाप्त होगा

दुर्गा इनक्लेव आर०डब्लू०ए सचिव संतोष वर्मा ने बताया कि श्री मद् भागवत कथा के प्रथम दिन कलशपूजन के साथ ही कलश यात्रा नगर भ़मण में दुर्गा इनक्लेव से प्रारंभ हो कर जगदम्बा इनक्लेव, पुराना हैवतपुर होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पर पुजा कर वापसी गौड़ सिटी हो कर प्राचीन दुर्गा हनुमान मंदिर होते हुए श्री मद् भागवत कथा यज्ञ स्थल पर पहुँचा
कलश यात्रा में सोसाइटी वासी अपने अपने घरों से निकल कर माताओं और बहनों ने अपने सर पर कलश लेकर नगर परिक्रमा करते हुए काफी सुन्दर लग रहे थे! कलश लेकर नगर भ़मण में सोसाइटी वासी निघु वर्मा, नीतु सिंह, रीता शर्मा, ज्योति, मिनु मीना शर्मा, संगीता, पुनम के साथ ही सौ से उपर महिलाओं ने भाग लिया!

कलश यात्रा के पश्चात पुजन प्रारंभ करते हुए श्री राधे राधे मोहनदास महाराज जी के द्रारा प्रवचन सुन कर उपस्थित भक्त भावविभोर हो गए! यज्ञ पति ललन सिह एवं उनकी घर्म पत्नी मिनू सिह ने पुजा कर सबो का उत्साह वर्घन किया! यज्ञ में मुख्य रूप से श्री(सचिव) संतोष वर्मा,अध्यक्ष शिवागनी, प्रेम सिंह,शंभु शर्मा, हरिकेश चौहान, प्रिस व जगदंबा इनक्लेव से राज, मुकेश द्विवेदी एवं सोसाइटी वासी के साथ सोसाइटी के महिलाओं से तन, मन, धन से अपना अपना यथा संभव योगदान दिया!

गोवर्धन से आए श्री राधे राधे मोहन दास जी ने वताएं कि प्रथम दिन श्री मद् भागवत कथा महात्म्य, भक्ती ज्ञान वैराग्य, गौकरण धुन्ध कारी की कथा का श्रवण कराया गया, दुसरे दिन श्री शुकदेव जी का जन्म एवं महाभारत चरित्र में राजा परिक्षित जी का जन्म बडे़ ही सुगम तरिके से भक्तों को बताया आगे कपिल भगवान का अवतार, रामकृष्ण अवतार, भगवान की बाल लिला का वर्णन एवं भगवान का विवाह, सुदामा चरित्र का श्रवण भक्तों के बीच किया जाता रहेगा! दिनांक 25 जनवरी को हवन के पश्चात समाप्त होगी !

NCRKhabar Mobile Desk

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये दे सकते है

Related Articles

Back to top button