नॉएडा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियाशी संकट के ख़त्म होने पर मिठाई व लड्डू बाट कर जश्न मनाया। कांग्रेसियों ने कांग्रेस के आपसी झगड़े को सुलझाने में सफल होने पर कांग्रेस नेतृत्व, सचिन पायलट,राहुल गांधी का आभार प्रकट किया
जैसे ही सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान से मीटिंग की खबर सामने आई और सभी लोग पार्टी विचारधारा के साथ है इस खबर से सचिन पायलट जी के गृह जनपद गौतम बुद्ध नगर में हर्ष व खुशी की लहर दौड़ गई जिला गौतम बुद्ध नगर के कांग्रेसियों ने कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया व मिठाई व लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
कांग्रेस सदस्यों के ख़ुशी मानाने वाले कार्यकर्ताओं में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर,नॉएडा से पीसीसी प्रमोद शर्मा,नोर्थ ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश तंवर,सुभाष मिश्रा,उमेश तंवर,ऊधम नागर,चाहत नागर,यसराम तंवर,नितेश तंवर,प्रिन्स तंवर,अभिषेक तंवर,पुनीत गुर्जर,वीरेंद्र गुर्जर आदि कांग्रेसी जन समिल रहे