राजनीति : प्रधानमंत्री मोदी पर अशोभनीय टिप्पड़ी करने वाले यति नरसिंह नंद दादरी विधायक तेजपाल नागर से मिलने उनके घर पहुंचे, शनिवार को गाजियाबाद पुलिस ने किया था नजरबंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने अभद्र बयानों के कारण चर्चा में आए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी रविवार को भाजपा से दादरी विधायक तेजपाल नागर के आवास पर मिलने पहुंचे और उनसे मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी मामले को लेकर विवादित चल रहे यति नरसिंह नंद से दादरी विधायक तेजपाल नागर की मुलाकात के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं । हालांकि ये मुलाकात व्यक्तिगत थी या राजनीतिक इसका पता नहीं चल पाया है । लेकिन त्यागी समाज से संत बने यति की गुर्जर समाज के विधायक तेजपाल नागर से मुलाकात के गहरे अर्थ बताए जा रहे है ।

कल गाज़ियाबाद पुलिस ने किया था नजरबंद

आपको बता दें कि लगातार प्रदेश सरकार के विरुद्ध बयान देकर चर्चा में बने रहने वाले डासना देवी के महंत और महामंडलेश्वर यति नरसिंह नंद सरस्वती को शनिवार को ही गाजियाबाद पुलिस ने नजर बंद कर दिया था शुक्रवार को महामंडलेश्वर ने राजनेताओं पर सहयोग ना करने का आरोप लगाते हुए जिहाद के विरोध के लिए होने वाली धर्म संसद को स्थगित करने की घोषणा की थी इसके साथ ही पुलिस प्रशासन के रवैए के विरोध में दिल्ली सुप्रीम कोर्ट परिसर में उपवास करने की घोषणा की थी I जिसके बाद शनिवार को ही डासना मंदिर पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था और यति को बाहर नहीं जाने दिया

इससे पहले भी गाजियाबाद पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी से जुड़े मामले में बीते माह यति नरसिंहानंद पर एक केस दर्ज किया था यतींद्र सिंह आनंद द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य हस्तियों के खिलाफ अशोक ने टिप्पणी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर उनकी टिप्पणी को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है इसी साल सितंबर के महीने में नरसिंह नंद ने मदरसों को लेकर कहा था कि मदरसों को बारूद से उड़ा देना चाहिए