ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 18 फरवरी को मां राजराजेश्वरी श्री धारी देवी जी की डोली यात्रा को लेकर बैठक हुई। मां राजराजेश्वरी श्री धारी देवी जी की डोली यात्रा रुद्रप्रयाग से होते हुए उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के कई जिलों मैं होते हुए पूरे दिल्ली एनसीआर एवं देश के विभिन्न भागों में परिक्रमा करती है यह डोली यात्रा इस बार 28 दिनों की होगी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में होगा मां का भव्य स्वागत
पं. पुरुषोत्तम सती के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में इस बार इस डोली यात्रा वैशाली से होते हुए गौर सिटी में पहुंचेगी एवं गौर सिटी की परिक्रमा करते हुए डोली यात्रा इरॉस सम्पूर्णम के संपूर्ण देवस्थानम पर आएगी जहां पर मां का स्वागत किया जाएगा एवं उसके उपरांत उत्तराखंड की संस्कृति से लवरेज डोली यात्रा को सांस्कृतिक एवं पारंपरिक तरीके से पैदल मार्ग होते हुए इरॉस सम्पूर्णम से गैलेक्सी वेगा सोसाइटी से रॉयल नेक्स्ट सोसाइटी से होते हुए शिव मंदिर चेरी काउंटी पर विराजमान किया जाएगा उसके उपरांत मां की भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।