गाजियाबाद में नोएडा की घटना की पुनरावृति हुई है शनिवार को एक बच्ची को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया जिसको बाद में नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में एडमिट कराया गया ।
जानकारी के अनुसार विजय नगर निवासी सतपाल की 1 साल की बेटी रिया घर के बाहर खेल रही थी तभी एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया शोर सुनकर परिवार के लोग बाहर आए तब तक कुत्ता उनकी बेटी को बुरी तरह चुका था चेहरे पर काफी गहरे जख्म आए हैं डॉक्टरों का कहना है कि चेहरे पर टांके नहीं लगाए जा सकते हैं इसलिए सर्जरी करानी होगी ।
नोएडा की घटना नहीं भूले है लोग
बीते माह बीते मां नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में 7 माह के एक बच्चे को चार कुत्ते द्वारा मार दिए जाने की घटना को अभी लोग नहीं भूले हैं वहां भी आवारा कुत्तों ने जमीन पर लेटेस्ट 7 माह के बच्चे को नोच डाला था जिसके बाद उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था जहां उसकी मृत्यु हो गई थी जिसके बाद नोएडा में सोसायटी के लोगों ने काफी प्रदर्शन किया था और आवारा कुत्तों पर रोक लगाने की मांग की थी ।
इसी के बाद नोएडा प्राधिकरण ने कुत्तों के पालने को लेकर एक डॉग पॉलिसी का गठन किया है हालांकि इस पॉलिसी में आवारा कुत्तों के काटे जाने पर दंडात्मक कार्यवाही किस पर होगी इसका कोई भी नियम नहीं बनाया गया है सिर्फ पालतू कुत्तों के काटे जाने पर उनके मालिक पर ₹10000 की पेनल्टी का नियम है जबकि आवारा कुत्तों के काटे जाने पर भी निवासियों की मांग है कि या तो वह लोग पेनल्टी दें जो आवारा कुत्तों को फील्ड करेंगे या फिर प्राधिकरण पेनल्टी और इलाज का खर्च उठाएं