हनुमान जी दलित हो सकते हैं ब्राह्मण हो सकते हैं तो वैश्य क्यों नहीं( हर नर में नारायण है) ये कहना है भारत जागरूक नागरिक संगठन के शैलेन्द्र बरनवाल का I एन सी आर खबर को भेजी अपनी प्रेस रिलीज में शैलेन्द्र कहते है राम रावण युद्ध में हनुमान जी संकट मोचक थे । हनुमान जी ने इस युद्ध में सारी व्यवस्थाएं कराई थी । लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी की व्यवस्था उन्होंने की । राम जी का संदेश लेकर वह लंका रावण के पास भी गए थे ।
वैश्य एक ऐसी समुदाय है जो हर संकट में खड़ा होता है, एवं तन मन धन से मदद करता है । वैश्य समुदाय हर जगह संकटमोचक बन कर खड़ा होता है । विदेशी आक्रमण हो या फिर दैविक आपदा हर जगह वैश्य समुदाय सहयोग करते हैं । शायद ही कोई धार्मिक सांस्कृतिक राजनीतिक आर्थिक खेल आदि गतिविधियां हो जिसमें वैश्य समुदाय मदद ना करता हो । भीड़ जुटाने से लेकर खानपान सुरक्षा आदि सभी की व्यवस्था व समुदाय के लोग करते हैं । सारी समस्याओं का समाधान चुटकी में कर देते हैं । राम जन्मभूमि आंदोलन में वैश्य समुदाय ने सबसे ज्यादा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है । जाने गवाई है और हर तरह से सुविधा मुहैया कराई है । विश्व हिंदू परिषद एवं राम जन्मभूमि से जुड़े सभी संस्थाओं में वैश्य निर्भीक रूप से अपना सर्वस्व योगदान दे रहा है ।
निस्वार्थ भाव से सेवा भाव से सिर्फ वैश्य समाज ही हर मोर्चे पर आगे आता हैं ।