भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र सिंह को सौंपा ज्ञापन

एन सी आर खबर ब्यूरो
3 Min Read

एक नवम्बर को दादरी NTPC पर अपनी माँगों के लेकर शांतिपूर्वक आन्दोलन कर रहे किसानों पर लाठी चार्ज व जेल भेजने के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेठ धर्मेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। मौक़े पर मौजूद राष्ट्रीय महासचिव बेगराज गुर्जर ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में मौजूदा सरकार किसान विरोधी साबित हो रही है, अलग अलग जगह किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर आन्दोलन करने पड़ रहे और सरकार समस्याओं का निराकरण करने के बजाय किसानों के साथ लाठीचार्ज कर आंदोलनों को कुचलने का कार्य कर रही है। जो लोकतन्त्र के लिए ख़तरा है। गत 1 नवम्बर 2022 को अपनी महत्यपूर्ण माँगो को लेकर दादरी NTPC पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे बेक़सूर किसानों पर समस्याओं का समाधान करने के बजाय तानाशाही पूर्वक लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें महिला व बुजुर्ग किसान शामिल हो गये थे। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है ।

विज्ञापन

प्रदेश महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि दर्जनों किसानों को गम्भीर छोटें आयीं और दर्जनों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया। जो सरासर अन्याय व लोकतन्त्र की हत्या है। भाकियु भानु इसकी घोर निन्दा करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम  ज्ञापन में माँग की है  कि गिरफ़्तार किसानों को बिना शर्त तुरन्त रिहा किया जाये।चोटिल हुए किसानों का निशुल्क इलाज कराया जाय व उचित मुआवज़ा दिया जाये। लाठीचार्ज में दोषी अधिकारियों की जाँच कर दण्डित किया जाय और NTPC पर आन्दोलन कर रहे किसानों की माँगों का तुरन्त निस्तारण किया जाये। ज्ञापन के मौक़े पर मुख्य रूप से बीसी प्रधान , लाटसहाब लोहिया, अरूण शर्मा, प्रेमसिह भाटी, राजवीर मुखिया, ओमप्रकाश गुर्जर , सुभाष भाटी, रिषी अवाना, कौशिंदर यादव, राजकुमार मोनू, कमल कसाना, ब्रिजेश चौधरी, ओमप्रकाश इत्यादि मौजूद रहे ।

Share This Article
हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं