मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के 75 जनपदों एवं 06 मेडिकल काॅलेजों में प्रयोग हेतु ट्रू-नेट मशीनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इन मशीनों की प्रयोग से टेस्टिंग क्षमता बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के अधिकतर मामले मेडिकल इन्फेक्शन के कारण हो रहे हैं। ट्रू-नेट मशीनों की सहायता से प्रदेशवासियों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने तथा आवश्यक ऑपरेशन से पूर्व मरीजों की कोविड-19 सम्बन्धी जांच शीघ्रता से की जा सकेगी अस्पतालों की व्यवस्था को निरंतर सुदृृढ़ करने के राज्य सरकार के प्रयास की अगली कड़ी के रूप में ट्रू-नेट मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। इससे प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में कोविड-19 के विरुद्ध संघर्ष को मजबूती से आगे बढ़ाया जा सकेगा। सभी 75 जिला मुख्यालय कोविड-19 की जांच हेतु ट्रू-नेट मशीनों की सुविधा के साथ जुड़ रहे हैं। इनके अलावा, प्रदेश के 6 मेडिकल काॅलेज-लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी एवं कानपुर में भी ट्रू-नेट मशीन की सुविधा उपलब्ध हो गई है
क्या है ट्रू-नेट ?
ट्रू नेट मशीन के जरिये कोरोना वायरस की टेस्टिंग के परिणाम एक से डेढ़ घंटे में ही प्राप्त हो जाते हैं. ये मशीन सिर्फ निगेटिव रिपोर्ट देगी। कोई संदिग्ध होगा तो उसकी जांच कराने के लिए सैंपल आगे भेजा जाएगा। मशीन के आने से निगेटिव और संदिग्धों की छंटनी करने में आसानी होगी इस तरह संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सकेगा