ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में फिर चला बुलडोजर : गिरेंगे 132 फ्लैट ऑनर्स के अवैध निर्माण

एन सी आर खबर ब्यूरो
4 Min Read

नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में एक बार फिर से बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है। श्रीकांत त्यागी के घर के आगे लगे पेड़ो के साथ 132 फ्लैट ऑनर्स के अवैध निर्माण गिराए जा रहे हैं। 4 बुलडोजर और 4 डंपर कार्रवाई में लगे हैं। सोसाइटी के लोग सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। इससे पहले लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि पांच अगस्त को श्रीकांत त्यागी ने सोसाइटी की महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद 7 अगस्त को नोएडा अथॉरिटी की टीम दल बल के साथ ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी पहुंची। श्रीकांत त्यागी के घर के बाहर बने शेड को ध्वस्त किया था। वहीं पॉमट्री को 5 अगस्त को ही सोसाइटी वालों ने तोड़ दिए थे।

इससे पहले प्राधिकरण की टीम बुलडोजर लेकर सोसायटी पहुंची तो सोसायटी वासियों ने गेट पर ताला लगा दिया था और कई लोग गेट पर बैठकर नारेबाजी करने लगे थे। उनके हाथ में तख्तियां हैं। सोसायटी के गेट पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। लोगों ने टीम का विरोध करते हुए और समय की मांग की। उन्होंने कहा कि श्रीकांत त्यागी के घर के सामने 5 पेड़ नही उखाड़े गए और हमारे घर तोड़ने आ गए। लोगों ने कहा कि अगर यहां तोड़फोड़ हुई तो नोएडा का अधिकांश हिस्सा अवैध है। उसको भी तोड़ा जाना चाहिए। सोसाइटी के सीनियर सिटीजन सहदेव ने कहा कि फ्लैटों के आगे शेड को अतिक्रमण नहीं कहा जा सकता।  

दो दिन पहले प्राधिकरण ने खुद ही अतिक्रमण हटाने की दी थी चेतावनी, 2019 में दिये थे नोटिस

प्राधिकरण के सर्वे में सेक्टर-93बी ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में 100 से अधिक फ्लैटों के बाहर अतिक्रमण का पता चला था। दो दिन पहले नियोजन विभाग ने बताया कि यहां किए सर्वे में अधिकांश फ्लैट आवंटियों ने घर के आगे शेड (लकड़ी, लोहे और प्लास्टिक) से बनाए हैं। इसके साथ पेड़ों को लगाकर कॉमन एरिया को कवर किया गया है। इन शेड और पेड़ों को हटाया जाना था। नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सोसाइटी में जो भी अवैध निर्माण हैं वह हर हाल में हटाए जाएंगे। प्राधिकरण ने लोगो से कहा था कि आप अपने स्तर से इसे हटा लें, अन्यथा बुलडोजर चला तो नुकसान ज्यादा हो सकता है।

आपको बता दें कि सोसाइटी में हुए अवैध निर्माण को लेकर 93 फ्लैट मालिकों को नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2019 में नोटिस दिए थे, लेकिन उसके बाद से ही यह मामला दबा था। किसी भी फ्लैट में हुए अवैध निर्माण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। श्रीकांत के घर के सामने लगे पेड़ों को उखाड़ने के बाद उसका अवैध निर्माण तोड़ा गया। इसको लेकर आंदोलन कर रहे त्यागी समाज के लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया। इसके बाद सोसाइटी के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की तैयारी प्राधिकरण ने कर ली ।

भाकियू नेता मांगे राम त्यागी समेत 70 पर मुकदमा

भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी समेत 76 लोगों पर थाना फेज-2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन लोगों ने 27 सितंबर को श्रीकांत त्यागी और अनु त्यागी के समर्थन में सड़क पर जाम लगाया। बिना किसी पूर्व सूचना के प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की। इससे सोसाइटी के लोगों में डर का माहौल बना रहा।

Share This Article
हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं