सोशल मीडिया को प्रभावित करने वालों और उस पर अपनी छाप रखने वाले लोगों और सेलिब्रिटीज (Social Media Influencers) के लिए केंद्र सरकार ने एक गाइडलाइन जारी करने का फैसला किया है। सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आने वाले 15 दिनों में संबंधित गाइडलाइन जारी कर दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर किसी प्रॉडक्ट का प्रचार करने पर इन लोगो को उसके साथ जुड़ाव की अपनी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी I
हालांकि इन गाइडलाइन को सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के तोर पर भी देखा जा सकता है I लेकिन फिर भी लोगो का कहना है कि इससे सेलिब्रिटीज की समाज के प्रति जबाबदेही तय होगी
जानकारी के मुताबिक, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का प्रावधान हैI अगर सोशल मीडिया को प्रभावित करने वाला (Social Media influencers) शख्स बार-बार नियमों का उल्लंघन करेगा तो 50 लाख रुपये का मोटा जुर्माना भरना होगाI भले ही वह कितनी बड़ी सेलेब्रिटी हो, जुर्माना भरना होगा I