दिल्ली एनसीआर में जहाँ लोग बीते महीने भर से शराब ना मिलने से परेशान है वही बीयर निर्माताओं की अलग ही परेशानी है I बतया जा रहा है दिल्ली एनसीआर में बीयर निर्माताओ ने अब तक दिल्ली एनसीआर में करीब 1 लाख लीटर तक फ्रेश बियर को बहा दिया गया है। खबर आ रही है की अभी तक ये प्लांट में पड़े हुए थे और बोतलों में नहीं रखे गए थे। इसे खराब होने से बचाने में इसकी कीमत से कहीं ज्यादा लागत आ रही है, इसलिए बियर प्लांट इसे बहाने के लिए मजबूर हैं।
विदेशो की तरह भारत में भी होम डिलीवरी चाहती हैं बीयर कम्पनिया
दिल्ली एनसीआर की बीयर कम्पनिया कई दिनों से भारत सरकार से मांग कर रही है की लॉक डाउन के दौरान उनको भी विदेशो की रह बीयर की होम डिलीवरी का लाइसेंस चाह रही थी लेकिन सरकार ने इसके लिए मना कर दिया
वही बीयर निर्माताओ का कहना है कि मुसीबत सिर्फ लॉकडाउन तक ही नहीं है। लॉकडाउन के बाद भी कस्टमर वायरस के डर और सोशल डिस्टेंसिंग की चिंताओं की वजह से पहले जैसे ही बियर की दुकानों पर लौटेंगे, इसकी संभावना कम है। ऐसे में आने दिनों में लोग बीयर के लिए प्रेषण और बीयर निर्माता अपने ग्राहकों के लिए ऐसा कितने दिन चलेगा ये कोरोना के चलते चलने वाला लॉक डाउन ही तय करेगा