सूरजपुर कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोर्ट ने नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली-गलौज और हाथापाई के मामले में आरोपी गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नोएडा पुलिस कमिश्नर ने बताया कि श्रीकांत त्यागी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, उसे फरार रहने के दौरान किस-किस ने शरण दी इस बात की भी जानकारी हासिल की जा रही है।
खुद को बीजेपी का नेता बताने वाले श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इसमें वह सोसाइटी की महिला के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा था। प्रशासन द्वारा नोएडा स्थित उसके आवास के बाहर बनाए गए अवैध निर्माण को ढहाने के बाद अब भंगेल मार्केट में स्थित उसकी दुकान पर जीएसटी टीम का छापेमारी की गई थी। इसके बाद नोएडा पुलिस की ओर से आरोपी श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी। ओर आज सुबह मेरठ से गिरफ्तार किया I