मिठाई , सनेक्स बनाने वाली कम्पनी हल्दीराम के सेक्टर ६५ स्थित मैन्युफैकचरिंग यूनिट में आज सुबह कंपनी में अमोनिया गैस की पाइप फट गया। जिसकी वजह से कंपनी में बुरी बदबू आने लगी। देखते ही देखते अमोनिया गैस स्मेल पूरे सेक्टर में फैल गयी ।
कम्पनी के आस पास 300 मीटर के दायरें में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। पुलिस की भी टीम मौके पर पहुंच चुकी है।