ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि पड़ताल में पाया गया है कि सुजीत उपाध्याय ने इस मामले में लापरवाह बरती।
इससे पहले पुलिस ने भारी हंगामे के बीच श्रीकांत त्यागी के 7 समर्थको को गिरफ्तार कर लिया जो ओमेक्स सोसायटी में घुस आए थे। सोसाइटी के लोगो के अनुसार 12 गुंडे सोसायटी में घुस गए और अभद्रता व छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने वाली महिला के फ्लैट में जाकर धमकी देने लगे I शोर सुनकर सोसाइटी के लोग जुटे तो गुंडों ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट कर दी। वहीं सूत्रो के अनुसार ये लोग श्रीकांत त्यागी के गाँव से आए हुए थे ओर पीड़ित महिला से मिलकर बात करना चाह रहे थे जिसके बाद हँगामा हो गया
सामने आया श्रीकांत त्यागी के परिवार का विडियो
वहीं इस प्रकरण मे एक विडियो सृत्यागी के बच्चो का भी एक विडियो आया है जिसमे बच्चे रोते हुए कह रहे है कि उनकी मम्मी को पुलिस रात से ले गयी है ओर वो अकेले है I पुलिस के अनुसार त्यागी कि पत्नी को हिरासत मे लिया गया था लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था
ऋषिकेश मे छुपा है त्यागी
पुलिस के सूत्रो के अनुसार श्रीकांत त्यागी ऋषिकेश मे छुपा है एक दर्जन से अधिक बार उसका मोबाइल स्विच ऑफ-ऑन हुआ। सूत्रों के अनुसार श्रीकांत हरिद्वार में एक स्थान पर सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। नोएडा पुलिस की टीम ऋषिकेश और हरिद्वार के आसपास मौजूद है।